अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की तैयारी के बयान के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कहा कि 2017 के पहले यूपी में लुंगी छाप और जालीदार टोपी पहने गुंडे ही घूमते थे।
इन गुंडों से सबसे ज्यादा त्रस्त व्यापारी थे। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इन सब से भाजपा सरकार ने ही निजात दिलाई।
अब अब यह गुंडे ढूंढने से भी नहीं मिल रहे। 2022 का चुनाव आने वाला है इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि प्रदेश में 2017 से पहले वाला माहौल फिर ना बने।
डिप्टी CM केशव ने नवनिर्मित रेल उपरिगामी सेतु की नामकरण शिलापट्टिका का किया अनावरण
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर गुंडे माफियाओं को सपा से निकाल दो तो सपा में कुछ भी नहीं बचेगा। यही हाल कांग्रेस का है। कांग्रेस से अगर भ्रष्टाचारियों को बाहर कर दें तो कांग्रेस में भी कुछ नहीं बचेगा।