Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होम आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला तो धरने पर बैठ जाऊंगा : कौशल किशोर

kaushal kishore

kaushal kishore

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से राजधानी की स्थिति भयावह हो गई है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पताल हो चाहे घर ऑक्सीजन मिल नहीं रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन नम्बर जल्दी कोई उठा नहीं रहा है।

अब लोग ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। ऐसे में मोहनलालगंज सीट के सांसद ने अब अपनी ही सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।

भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि जो लोग घरों में खुद को आइसोलेट किए हुए उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। ऑक्सीजन के लिए जिम्मेदार लोगों को फोन किया जा रहा है, लेकिन वो उठा नहीं रहे हैं। लोग मेरे पास फोन कर गिड़गिड़ा रहे है।

उप्र की 29 पंचायतों को मिला पंचायत सशक्तीकरण सम्मान, मोदी ने किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि अगर योगी जी जनता की बात नहीं सुन रहे हैं तो सांसदों की सुन लीजिए। घरों में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि अगर सरकार आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया तो वह धरने पर बैठ जायेंगे।

Exit mobile version