पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि देश में नरेंद्र मोदी तथा बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार रही तो प्रदेश को आगे बढ़ाने से कोई रोक नहीं सकता।
श्री फडणवीस ने बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को मुंबई से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश में श्री नरेंद्र मोदी और बिहार में राजग की सरकार रही तो राज्य को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
योगी पर भड़के अखिलेश, बोले- संसद की गरिमा गिराने वाले संविधान का क्या करेंगे मान?
बिहार में इस वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव राज्य के भाग्य को बदलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार की राजग सरकार ने जनहित में कई ऐसे कदम उठाए हैं जो आजादी के बाद अब तक नहीं उठाए गए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाते हुए आह्वान किया कि पार्टी के कार्यकर्ता पत्थर से पानी निकालने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह 25-26 अगस्त को बिहार आने वाले हैं और इसके बाद पार्टी उन्हें जहां चाहे काम में लगाए। वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।