Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब से भरा ट्रक पलटा तो बोतलें लूटने टूट पड़े गांव वाले, देखें Video

शराब से भरा ट्रक

शराब से भरा ट्रक पलटा तो बोतलें लूटने टूट पड़े गांव वाले, देखें Video

छत्तीसगढ़। नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर रोड में रानी सागर गांव के पास टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर शराब से भरा एक ट्रक पलट गया। फिर वहां पर अजीब नजारा देखने को मिला।

शराब से भरा ट्रक पलटने के बाद शराब लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। जिसने जितना पाया उतना उठाया। इस बीच मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रक में अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थी। ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गए और बोतलें उठा-उठा कर भागने लगे। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जिसने लाठी डंडों से मार कर लोगों को वहां से भगाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने इसकी भी परवाह नहीं की।

बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने बेटे को दिया जन्म, अजितेश ने दी जानकारी

ट्रक पलटने का ये हादसा रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ था। जानकारी के मुताबिक शराब की दुकानों के लिए इनके स्टॉक ट्रक में भरकर सप्लाई के लिए भेजे जा रहे थे, लेकिन नेशनल हाईवे पर रानी सागर गांव में ट्रक का पहिया पंक्चर होने के बाद वह सड़क किनारे पलट गया और सारी शराब की बोतलें खेतों में जा गिरी।

ट्रक में शराब की बोतलों के 200 कार्टून लदे हुए थे जिनकी कुल कीमत 20 लाख रुपए थी। ट्रक पलटने से कितने का नुकसान हुआ है इसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। कवर्धा के एक्साइज ऑफिसर ने यह जानकारी दी।

देखें वीडियो-

Exit mobile version