भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने रविवार को कहा कि स्वाभिमान पर ठेस पहुंची तो हत्या कराने के लिये वह किसी बदमाश की तलाश नहीं करेंगे बल्कि चोट पहुंचाने वाले को खुद ही ठोक देंगे।
भदोही शहर के इंदिरा मिल स्थित स्वदेशी आश्रम पर पत्रकारों से बातचीत मेंं श्री मस्त ने भदोही में ज्ञानपुर विधान सभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेकर कहा “ स्वाभिमान पर ठेस पहुंची तो हत्या कराने के लिए मैं किसी बदमाश की तलाश नहीं करूंगा बल्कि मैं खुद ठोक दूंगा।”
बंगाल के भाजपा अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा- टीएमसी कार्यकर्ताओं को निर्वस्त्र कर जूतों से पीटेंगे
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पत्रकारों ने सवाल पूछा “ चित्रकूट जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहूबली विधायक ने आप पर यह आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव के लिए उन्हे जेल में डालकर हत्या कराना चाहते हैं।” इस सवाल पर बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा “ अपराध मेरा विषय नही है। अपराधियों की मैं परवाह नहीं करता। मेरे स्वाभिमान पर संकट आयेगा तो, मैं खुद ऐसे लोगों को ठोक दूंगा।”