हरियाणा। हरियाणा विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस पार्टी मनोहर लाल खट्टर की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। सदन में बहुमत नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है।
They couldn't give us satisfactory answers. Govt has already lost in democracy. We'll keep raising people's voices & fight for them. We aren't leading anyone but we want the Govt to talk to farmers soon & find a solution. The agitation has continued for a long time: BS Hooda, LoP
— ANI (@ANI) March 10, 2021
इसके बाद हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार बेनकाब हो गई है। हुड्डा ने कहा कि मैंने कहा था कि वे व्हिप जारी करते ही बहुमत हासिल कर लेंगे। मैंने स्पीकर को गुप्त मतदान के लिए आग्रह किया था ,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगर गुप्त मतदान के परिणाम भिन्न होते। फिर भी, हमारी संख्या 30 से बढ़कर 32 हो गई है।
भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन पर्व है महाशिवरात्रि
वे हमें संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। लोकतंत्र में सरकार पहले ही हार चुकी है। हम लोगों की आवाज़ उठाते रहेंगे और उनके लिए लड़ेंगे। हम किसी का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि सरकार जल्द ही किसानों से बात करे और एक समाधान निकाले। आंदोलन लंबे समय से जारी है।