Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्क प्लेस में हो जाए एक्स पार्टनर के साथ सामना, तो इन बातों का रखे ध्यान

Office Desk

Office Desk

रिलेशनशिप में हर दिन हर पल एक जैसा रहे ये जरूरी नहीं है। कई दफा दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता जिंदगीभर साथ निभाने के वादे तक पहुंच जाता है तो कई बार गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड होते हुए भी अलग होना पड़ जाता है। जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हैं तब उसके साथ आप हर जगह घूमने फिरने जाते हैं और अपने कई जानने वालों से भी मुलाकात करते हैं। कई मौकों पर कपल्स एक साथ एक ही ऑफिस में काम भी करते हैं। मगर रिश्ता टूट जाने के बाद स्थिति पहले जैसी नहीं रहती है।

इंसान तब असमंजस में पड़ जाता है जब उसे अपने ऑफिस में अपने एक्स पार्टनर (ex partner) का सामना करना पड़ता है। एक समय पर जो शख्स आपके दिल के सबसे ज्यादा करीब था वो आज आपका बीता हुआ कल बन चुका है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। उसे आपसे जुड़े ढ़ेरों राज की जानकारी है। आपको ये समझना होगा कि पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी अलग अलग होती है। अगर आप और आपका एक्स पार्टनर एक ही ऑफिस ज्वाइन कर ले तो यहां बताए गए टिप्स उस स्थिति से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं।

एक्स पार्टनर से ना करें पर्सनल टॉक

भले ही आप जिस शख्स के साथ काम कर रहे हैं उसके साथ आप एक अच्छा वक्त गुजार चुके हैं लेकिन आपको अपने कार्यस्थल की सीमाओं का भी ध्यान रखना है। अब बाकि लोगों की तरह वो भी आपका सहकर्मी है। आप उनके साथ किसी भी तरह की निजी बातें ना करें। ये आपके और आपके एक्स के लिए अच्छा रहेगा। यदि आपका एक्स पुरानी कोई बात उठाता है तो समझदार की तरह उसे हंसी में टालने का प्रयास करें।

किसी से भी शेयर न करें अपने रिलेशनशिप की बात

अगर आप ऑफिस में हॉट टॉपिक और गॉसिप का मुद्दा बनने से बचना चाहते हैं तो भूल कर भी अपने एक्स और पुराने रिलेशनशिप के बारे में ऑफिस में किसी को भी ना बताएं। ये बात सिर्फ आपको पता है कि ज्वाइन किया व्यक्ति आपका एक्स है।

ऑप्शंस तैयार रखें ताकि एक्स का ना करना पड़े सामना

जब एक ऑफिस में काम किया जाता है तब तकरीबन सभी से किसी न किसी कारणवश बात करनी पड़ ही जाती है। आपके एक्स ने वही दफ्तर ज्वाइन किया है जहां आप काम करते हैं तो इस बात की संभावना भी काफी अधिक होगी कि आपको उनसे काम के सिलसिले में बात करनी पड़े। अगर संभव हो तो आप इसके लिए कोई विकल्प तलाश लें ताकि आपको उसका सामना ही ना करना पड़े। यदि काम के दौरान एक्स कोई तंज कसता है तो उसे इग्नोर करें।

अपना बर्ताव सामान्य रखें

आप एक प्रोफेशनल की तरह बर्ताव करें। अगर ऑफिस में कभी अपने एक्स का सामना करना पड़ भी जाए तो उस समय खुद को शांत रखें। सामान्य बर्ताव करें। आपके व्यवहार में अचानक तबदीली होने से आपके सहकर्मियों को शक हो सकता है।

Exit mobile version