Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आप भी खुले रखते है फ्लैट या ऑफिस का दरवाजे तो होता है भयंकर वास्तु दोष

फ्लैट हो या ऑफिस उसका मुख्य प्रवेश द्वार उस में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए ऊर्जा का स्थान माना जाता है। ऐसी स्थिति में यदि यह दरवाजे लगातार खुले रहते हैं तो उसमें सकारात्मक ऊर्जा के साथ भयंकर वास्तु दोष भी लग जाता है।

वास्तु शास्त्री मानते हैं की मुख्य प्रवेश द्वार या दरवाजा 3 मिनट से अधिक नहीं खुलना चाहिए। यदि ऐसा है तो घर या ऑफिस में सूर्य शनि ईशान कोण और राहु की नकारात्मक स्थिति घर या व्यापार दोनों को ही भयंकर रूप से प्रभावित करती है।

वास्तु शास्त्री एवं कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित उत्तम कृष्ण शास्त्री ने जानकारी दी कि किसी भी स्थान का प्रवेश द्वार ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है।

इसे भी जाने

मंदिरों में लगाए जाने वाले घंटे प्रवेश द्वार पर ही सबसे अधिक उपयुक्त माने जाते हैं। घर का मुख्य द्वार या ऑफिस का गेट यदि 3 मिनट से अधिक देर तक खुला रहता है तो ऐसी मान्यता है कि इससे घर का ईशान को सबसे अधिक प्रभावित होता है। इस स्थिति में जबकि किन्ही जरूरतों के दरवाजे को खुला रखना जरूरी है तो उसके लिए भी वास्तव में दिए गए उपायों को मानते हुए सकारात्मक ऊर्जा की कामना करनी चाहिए।

फ्लैट में रहने वाले ज्यादा प्रभावित

आधुनिक युग में जब सोसाइटी की संस्कृति अधिक होने से यह देखा गया है कि सोसाइटी का मुख्य गेट हमेशा ही खुला रहता है। इस स्थिति में यदि फ्लैट के दरवाजे बंद है तो भी मुख्य गेट से निकलने वाले ज्यादातर लोग इससे प्रभावित होते हैं। इस स्थिति में फ्लैट में रहने वाले या फिर कई मंजिला इमारतों में अपना ऑफिस बनाने वाले लोग वास्तु के इस दोष सही अभी प्रभावित है तो उन्हें उपाय करने की बेहद जरूरत है।

यह करें उपाय

– सोसाइटी का मुख्य गेट फ्लैट या फिर ऑफिस का दरवाजा यदि 3 मिनट से अधिक खुले रखने की आवश्यकता है तो मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाएं, रोजाना स्वास्तिक चिन्ह का पूजन किया जाना जरूरी है।

– अनावश्यक रूप से यदि दरवाजा देर तक खुला रहता है तो इससे घर में या ऑफिस में कार्य कर रहे सदस्यों का सूर्य ग्रह हल्का होता है, ऐसी स्थिति में यह कोशिश करेगी दरवाजे के प्रवेश किए जाने की सामने की दीवार में एक छोटा सा आईना लगाने से लाभ होगा।

– घर या फ्लैट में रोशनदान या रोशनी आने की कोई स्थान बना हुआ है तो उसकी रोजाना सफाई किए जाने की जरूरत है। यदि उसी स्थान पर धूल जमा होगी तो रोशनी के साथ घर में राहु की स्थिति भी अपना नकारात्मक प्रभाव छोड़ेगी।

– दरवाजा खोलने की वजह से घर में बुध और गुरु ग्रह का भी नकारात्मक प्रभाव होता है। इस स्थिति का असर सबसे अधिक बच्चों के करियर में पड़ता है। इसके लिए यह जरूरी है की घर का दरवाजा जितना संभव हो बंद रखा जाए।

– घर के दरवाजे के पास लौह तत्व का होना बेहद जरूरी है। इसके लिए लकड़ी के दरवाजे के अलावा भी लोहे का जालीदार दरवाजा या महीन जाली का दरवाजा लगाने से वास्तु दोष संबंधी समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकेगा।

Exit mobile version