Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आप भी चाहती ही आलिया भट्ट जैसा निखार, तो आज़माएं उनके बताए घरेलू नुस्खे

Alia Bhatt

Alia Bhatt

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह घरेलू नुस्खों से अपनी त्वचा की देखभाल करती है।

आलिया भट्ट अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लेती है। दर्शक आलिया के अभिनय के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। आलिया अपने ‘नो मेकअप लुक’ के लिए भी काफी पसंद की जाती है। आलिया के नैचुरल लुक के कारण लोग अक्सर उनसे उनका ब्यूटी सीक्रेट जानना चाहते हैं। आलिया का कहना है कि त्वचा की देखभाल के लिए वह घरेलू नुस्खों पर ही ज्यादा विश्वास करती है।

आलिया भट्ट अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती हैं। आलिया भट्ट ने बताया है कि वह स्किन केयर में लिए शहद के मास्क का उपयोग ज्यादा करती है। सिर्फ 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लेती है।

आलिया का कहना है कि जिस प्रकार शरीर को रोज खाने की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार त्वचा के लिए भी नियमित भोजन जरूरी होता है। ऐसे में त्वचा को सेहतमंद बनाने का भोजन है मॉइस्चराइजर है, जो त्वचा को अंदर से बाहर तक मुलायम रखता है। आलिया का कहना है कि कैमिकल युक्त मेकअप, कॉस्मेटिक्स का ज्यादा इस्तेमाल स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे में आलिया बगैर मेकअप के रहना पसंद करती हैं।

Exit mobile version