Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आप हैं सेल्फी के शौक़ीन तो हो जाएंं सावधान,भुगतना पड़ सकता है नुकसान

If you are a fan of selfies, then be careful, you may have to suffer loss

If you are a fan of selfies, then be careful, you may have to suffer loss

पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो सेल्फी का शौक ना रखता हो। लेकिन कुछ लोग इसको अपनी लत बना लेते हैं। आज हम इसी बारे में बात कर रहे हैं। सैल्फी अब सिर्फ युवाओं का ही नहीं बल्कि बढ़ती उम्र के लोगों का भी शौक बन चुका है। जब भी हम लोग किसी अच्छी सी जगह पर जाते है अच्छे-बुरे मुंह बनाकर सैल्फी लेने लगते है, जिसमें पाउट बनाकर सेल्फी लेना लड़कियों की आदत सी बन चुकी है।

जानिए चैत्र नवरात्रि में क्यों किया जाता है ‘कन्या पूजन’ क्या होती है विधि

बता दे स्किन डॉक्टर का मानना है कि स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन और लाइट सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा रही है। जब आप सैल्फी लेते है तो फोन से निकलने वाली रेडिएशन और लाइट चेहरे को जल्दी बूढ़ा बना देती है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां की समस्या आने लगती है।

चैत्र नवरात्री में नवमी के दिन माँ दुर्गा को लगाए काले चने का भोग

फोन स्क्रिन से आने वाली ब्लू लाइट हमारे डीएनए को प्रभावित करती है, इसके बाद यह हमारी स्किन में जाती है।
इसलिए जरूरत से ज्यादा सैल्फी न लें क्योंकि यह कहीं न कहीं सेहत और स्किन दोनों को नुकसान पहुंचा रही है। अगर आपको सैल्फी से ज्यादा अपनी सेहत और खूबसूरती प्यारी है तो इससे परहेज करें।

Exit mobile version