Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज मीठे में ले इस खीर का स्वाद, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

chane ki kheer

chane ki kheer

भारत के व्यंजनों में खीर (Kheer) काफी लोकप्रिय है. खीर को अक्सर त्योहारों और खास मौकों पर बनाया जाता है। इसे दूध और सूखे मेवों से तैयार किया जाता है। खीर का स्वाद मीठा और स्वादिष्ट होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं खीर को केवल दूध से ही नहीं दाल और गुड़ (chane ki kheer) से भी बनाया जाता है. दाल और गुड़ की खीर काफी आसानी से तैयार हो जाती है। इसे आप बिना दूध के इस्तेमाल के बना सकते हैं। आइए बताते है इसे बनाने की रेसिपी।

सामग्री (chane ki kheer) 

विधि

Exit mobile version