Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आप यूट्यूबर हैं तो जरूर जाने कॉपीराइट के बारे में, पढ़े खबर

If you are a YouTuber then definitely know about copyright, read news

If you are a YouTuber then definitely know about copyright, read news

अगर आप भी एक यूट्यूबर हैं तो आपको कॉपीराइट के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यूट्यूब कॉपीराइट यूट्यूब का ऐसा नियम है कि अगर आप उनके नियम का उलंघन करते है तो आपका यूट्यूब चैनल सस्पेंड भी हो सकता है और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। हम आज आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार Youtube Copyright Strike से बच सकते हैं।

क्या है यूट्यूब कॉपीराइट?
यूट्यूब कॉपीराइट को आसान भाषा में समझें तो आपका कोई वीडियो बनाया हुआ है या फिर आपका कोई म्यूजिक है या कोई फोटो है जिसे आपने बनाया है या उसको तैयार किया है, तो उस पर आपका अधिकार है। उस वीडियो को कोई आपके परमिशन के बगैर कॉपी करके अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दे या उसे चलाए तो उसको कॉपीराइट का उल्लंघन कहा जाता है। जिसके वजह से उस व्यक्ति को आप यूट्यूब की तरफ से यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक देकर यह बता सकते हैं कि यह वीडियो हमारा खुद का बनाया हुआ है। अगर कोई व्यक्ति बिना आपकी परमिशन के आपके आपका कंटेंट इस्तेमाल कर रहा है तो आप लीगल तरीके से उस व्यक्ति पर एक्शन ले सकते हैं।

भारतीय स्पिनर अक्षर बोले इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं पढ़ पाते हैं हाथ..

यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक (Youtube Copyright Strike)
अगर आप किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बनाया गया कंटेंट जैसे की वीडियो, ऑडियो, फोटोग्राफ बिना उस व्यक्ति के परमिशन के डाउनलोड कर अपने चैनल पर पब्लिश कर देते हैं, और अगर उस व्यक्ति को पता चल जाता है कि आपने बिना परमिशन उसके कंटेंट को इस्तेमाल किया है तो वह व्यक्ति यूट्यूब को रिपोर्ट कर देता है। ऐसी सूरत में आपको उस व्यक्ति के द्वारा या फिर यूट्यूब के द्वारा कॉपीराइट स्ट्राइक मिल सकता है। ऐसा होने पर आप 3 महीने के लिए लाइवस्ट्रीम नहीं कर सकते हैं। अगर 3 महीने के अंदर कोई दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक आपके चैनल पर आ जाए तो आप फिर वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं। अगर आपको तीसरा कॉपीराइट स्ट्राइक मिल जाता है तो आपके चैनल को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है।

यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक से कैसे बचें?
यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक से बचने का एकमात्र रास्ता यही है कि आप अपने यूट्यूब में जो भी वीडियो बनाएं है उसमें आपका खुद का कंटेंट इस्तेमाल करें। किसी और का वीडियो कॉपी करके अपने यूट्यूब वीडियो में या चैनल पर नहीं डालना है। जो भी वीडियो फुटेज इस्तेमाल करते हैं वह आपके द्वारा तैयार किया गया होना चाहिए।

ऑनलाइन लीक हुई Samsung के Galaxy A22 5G की कीमत

इतना ही नहीं उसमें म्यूजिक या वॉइस ओवर भी आपका ही होना चाहिए। यानी आपका वीडियो आपने खुद के कैमरे से या मोबाइल से रिकॉर्ड किया होना चाहिए। यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक से बचने का एक और भी रास्ता है और वो है यूट्यूब कॉपीराइट मैच टूल। इसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो दोबारा अपलोड करते हैं या कोई और भी आपकी वीडियो को कॉपी करके अपने चैनल पर अपलोड करता है तो आपको इसका जानकारी हो जाती है।

 

Exit mobile version