Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाइट बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे

short height

short height

आज कल के खान- पान में इतना बदलवा आ चुका है कि इसका असर सबसे ज्यादा हमारे शरीर पर देखने को मिलता है। हमारे शरीर की  लम्बाई हमारी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा है जिनका कद लंबा होता है वो दिखने में भी आकर्षक लगते है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो  कम हाइट (short height) को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है।

जिसके लिए न जाने वह कितने हानिकारक पदार्थों का  भी इस्तेमाल करते है। जिससे उनके शरीर के साथ- साथ लम्बाई पर भी काफी असर डालता है

लंबाई बढ़ाने का तरीका –

– पालक में केल्शियम , फाइबर , विटामिन्स और आयरन भरपूर होता है जिससे हमारे शरीर की मांसपेशियों को ताकत मिलती है। और हमारे शरीर को बढ़ने में भी मदद मिलती है।

– आपको अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए गाय का शुद्ध देशी घी, अश्वगंधा पाउडर और काले तिल की आवश्यकता होगी, लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा कि गाय का घी शुद्ध होना चाहिए।  सभी को एक साथ मिक्स करके इस्तेमाल करने से आपकी लंबाई बढ़ सकती है।

– शलगम हाइट बढ़ाने में काफी असरदर होता है।  इसे कच्चा भी खाया जा सकता है।

Exit mobile version