Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आप भी आईलाइनर के हैं शौकीन तो घर पे बनाने का तरीका जानें

आंखों में जेल आईलाइनर लगाना एक फैशन बन गया है। क्योंकि जेल लाइनर वाटरप्रूफ होने के साथ ही आंखों को खूबसूरत लुक देते हैं। आजकल तो केवल काले ही नहीं बल्कि नीले, लाल और कपड़ों से मैचिंग के करते लाइनर लगाने का ट्रेंड हैं। हर बार ट्रेंड के चक्कर में फंस कर बाजार से महंगे कलरफुर आईलाइनर खरीदने की जगह इसे घर पर बना सकते हैं।

तो चलिए जानें कि इसे कैसे आसानी से बनाया जा सकता हैं जेल आईलाइनर बनाने के लिए केवल आईशैडो, एक छोटा कंटेनर, आई प्राइमर और नारियल का तेल। घर पर ही जेल लाइनर बनाने के लिए काले आईशैडो या कलरफुल आईशैडो को किसी छोटे से कंटेनर में भर लें। अब इसमें थोड़ा सा प्राइमर मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। जब तक की मिल जाएं। अब इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। घर पर ही आईलाइनर बन कर तैयार हैं।

घर पर आप आसानी से रंग-बिरंगे आईलाइनर बना सकते हैं जो बाहर बाजार में आसानी से नहीं मिलते हैं। साथ ही ये आईलाइनर बहुत ही स्मूद होते हैं। जिससे आंखों की खूबसूरती बढ़ती है और ये जेल लाइनर सात से आठ घंटे तक टिक जाते हैं। इन बातों का रखें ध्यान

हमेशा आईलाइनर के लिए लूज आईशैडो का इस्तेमाल करें। अगर आईलाइनर में शिमरी इफेक्ट नहीं देना चाहती हैं तो मैट आईशैडो का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version