लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना नामक वैश्विक महामारी के कारण सारी दुनिया ने अपनी तरह का पहला लॉकडाउन देखा और ऐसे में घूमना-फिरना तो बहुत दूर, घर से निकलना तक प्रतिबंधित हो गया था। आज जब लॉकडाउन में ढिलाई का दौर है तब भी घूमने फिरने में लोग कोताही ही बरत रहे हैं और अनावश्यक किसी से मिलने से बच रहे हैं, जो कि बहुत ज़रूरी भी है। लेकिन घूमने के लिए घर से निकलना की आवश्यकता नहीं रह गई है, आप घर बैठे भी संसार की तमाम प्रसिद्ध जगहों को क़रीब से निहार सकते हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि किस तरह आप घर पर रहकर ही दुनिया का चक्कर लगा सकते हैं।
किसी नए पते पर जाने के लिए हम सभी गूगल मैप पर निर्भर हैं और इस पर सारी दुनिया के रास्ते मौजूद होते हैं। गूगल मैप की मदद से आप दुनियाभर के प्रसिद्ध स्थल आसानी से स्ट्रीट व्यू विकल्प के माध्यम से देख सकते हैं। स्मार्टफोन में यह विकल्प दाहिनी ओर दिशासूचक यंत्र के ऊपर मौजूद कई विकल्पों में से एक होता है। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई गोल नीली रेखाएं और घेरे आ जाएंगे जिन पर क्लिक करते ही आप वहां स्थित जगह पर पहुंच जाएंगे। डेस्कटॉप पर यह दाहिनी ओर नीचे की तरफ़ स्थित होता है।
दिल्ली स्थित प्रसिद्ध लोटस टेम्पल हो या गुजरात का द्वारिकाधीश मंदिर। ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो आपको इन प्रसिद्ध मंदिरों के वर्चुअल टूर तुरंत करवा देती हैं। साथ ही जिन मंदिरों के भीतर की तस्वीरें उपलब्ध हैं वहां के विग्रह के भी दर्शन आप आसानी से कर सकते हैं। वीआर 360 डिग्री, दिनामलार जैसी वेबसाइट्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। साथ ही द्वारिकाधीश मंदिर, उज्जैन के महाकाल मंदिर आदि के लाइव दर्शन की व्यवस्था मंदिर की वेबसाइट पर की गई है जहां आप घर बैठे ही अपने आराध्य के दर्शन कर सकते हैं।
गूगल की आर्ट और कल्चर वेबसाइट के माध्यम से आप संसार के कई कला सम्बंधी स्थानों को घर बैठे ही नज़दीक से निहार सकते हैं। यहां पर आप दुनियाभर के लगभग 2500 संग्रहालयों की भीतर से सैर कर सकते हैं। टूर में इस्तेमाल की गई तस्वीरें बेहद उच्च स्तर की होती हैं ताकि आप वहां लिखी ख़ास जानकारी भी पढ़ पाएं। आप न सिर्फ़ यहां कई कलाकृतियों और चित्रों को निहार सकते हैं, बल्कि इनसे सम्बंधित कई लेख आपके ज्ञान को भी बढ़ाएंगे है। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय की वेबसाइट पर आप इस संग्रहालय को देख सकते हैं।
डिज्नी ने अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए 360 डिग्री स्ट्रीट पैनारोमा और वर्चुअल थीम पार्क राइड्स लोगों के लिए उपलब्ध करवाए हैं। इनके ज़रिए आप घर बैठे ही डिज्नीलैंड की राइड्स का, वहां होने वाले शोज़ का लुत्फ उठा सकते हैं। यदि आपके पास वीआर (वर्चुअल रिएलिटी) डिवाइस उपलब्ध हो तो आपके लिए यह मज़ा दोगुना हो सकता है।
स्ट्रीट आर्ट पर दुनियाभर की स्ट्रीट ग्रैफिटी को दर्शाया गया है। साथ ही इन ग्रैफिटी के पीछे की कहानियां भी यहां मौजूद हैं। लोग घर बैठे ही वर्चुअल टूर कर सकते हैं, ऑनलाइन एक्जीबिशन देख सकते हैं और कलाकारों के बारे में जान सकते हैं।