Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैप्पी और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीनी हैं तो अपनी दिनचर्या में शामिल करें इन उपायों को

लाइफस्टाइल डेस्क.    हर कोई चिंतामुक्त और खुशहाल जिंदगी ही जीना चाहता है. लेकिन हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में खुद को इतना स्ट्रेस दे देते हैं कि खुश रहना ही भूल जाते है. जरूरी है कि इस भागदौड़ भरे समय में आप अपना अच्छे से ख्याल रखे और हैप्पी और स्ट्रेस फ्री लाइफ जिए ताकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सके. आइये आज हम आपको इसके लिए कुछ उपाए बताते हैं.

वर्ल्ड कप स्थगित होने के कारण डिलीवरी बॉय बनने को मजबूर नीदरलैंड के ये गेंदबाज

1-डिटॉक्स वाटर का नुस्खा –

हमेशा से सुनते आ रहे है कि कैसे पानी हमारी स्वस्थ जीवन के लिए लाभदायक है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इनको और भी तरीकों से अपनी दिनचर्या में इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की डिटॉक्स वॉटर. इसको आप सुबह खाली पेट भी ले सकते हैं या तो दिन में जब भी आपका मन करे. डिटॉक्स वाटर के लिए आप खीरे को पानी में डालकर रख दीजिए, उसमें नींबू का रस और पुदीने की पत्ती के साथ मिला लीजिए फिर इसके पानी को पीते रहिए इससे आपकी ब्लोटिंग जिससे पेट में गैस बनती है उसकी समस्या समाप्त हो जाएगी.

2- सोना कितना सोना है

आज हम सभी जानते हैं कि अच्छी नींद के कितने फायदें हैं और यकीन मानिए अनेक फायदे हैं इसलिए आज के इस दौर में हम अपनी दिनचर्या में इतने व्यस्त हो चले हैं कि हम अपने आपको शांति के दो पल भी नहीं दे पाते हैं कम से कम छह से सात घंटे की नींद की आवश्यकता हमारे शरीर को होती है जो न मिलने पर याददाश्त कमजोर होना थकान महसूस करना और एकाग्रता खराब होना आम बात हो गई है इसलिए अपनी नींद पूरा करने का मौका कभी भी हाथ से ना जाने दें.

3- लिखना भी जरूरी है –

नई टेक्नोलॉजीस की वजह से हम पेन और पेपर से ज्यादा कीबोर्ड्स पर लिखने लगे हैं. लेकिन कागज पर अपने विचार उतारने का अपने अलग ही फायदे हैं. दिन के खत्म होने के बाद अपने विचार को एक पेपर पर जरूर उतारे सारे दिन जो आपने सीखा हो और जो अगले दिन सीखना चाहते हों उसे जरूर कहीं लिखे. इससे आपकी याददाश्त दुरुस्त होगी साथ ही आपके हाथों की मसल्ज भी ऐक्टिव रहेंगी.

4- चलते रहो –

हमें अपनी दिनचर्या में विचारशील घूमना जरूर जोड़े रखना चाहिए. जिसमें आपका पूरा मन सिर्फ घूमने पर हो और ना की दूसरे कामों में. सिर्फ घूमने से आपके फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, मनोदशा सुधरती है, प्रतिरक्षा में वृद्धि होती है, भोजन को पचाने की क्रियविधि बढ़ती है, डायबिटीज का जोखिम कम होता है, याददाश्त विक्षिप्त होने का खतरा कम होता है और भी अनेक फायदें हैं इसलिए विचारशील घूमने को अपनी दिनचर्या में जरूर जोड़े और परिणाम आपको बहुत जल्द खुद दिखेंगे.

 

Exit mobile version