सर्दियों में स्किन के साथ-साथ बालों की भी समस्या बढ़ जाती हैं। अब तो कोई भी मौसम हो लेकिन बाल (Hair) झड़ना कम नहीं हो रहा हैं। हर कोई अपने बालों से परेशान हैं। बालों के टूटने-झड़ने और रूखेपन को दूर करने के लिए तेल एक बढ़िया उपाय होता हैं।
आजकल की भागदौड़ में वैसे तो समय पर तेल से मसाज करने का मौका नहीं मिलता हैं। पर, जिन लोगों को अपने बालों की चिंता होती हैं वो समय निकाल ही लेते हैं। हां अगर, बालों में तेल लगाने के बाद भी बालों का झड़ना या टूटना नहीं रुक रहा हैं तो तेल लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।
तेल लगाने के तुरंत बाद कंघी न करें
बालों में तेल की मसाज करने के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ दें। अगर आप इसमें तुरंत कंघी करना शुरू कर देंगे तो बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे। पर, अगर आप उलझे बालों को सुलझाना चाहते हैं तो बालों के निचले सिरे से कंघी करें। ऐसा करने से बालों में तेल चारों तरफ फैलेगा भी और बाल कमजोर होकर टूटेंगे भी नहीं।
ज्यादा लंबे समय तक तेल लगाना नुकसानदेह हैं
बालों में रोजाना तेल लगाना फायदेमंद है लेकिन ये लंबे समय तक नहीं होना चाहिए। अगर आप बालों में तेल लगाना चाह रहें हैं तो ये छह घंटे से ज्यादा नहीं होना चाहिए क्योंकि फिर बाल में धूल-मिट्टी चिपकने लगती है और बाल टूटना शुरू कर देते हैं।
ज्यादा तेल नहीं
बालों में तेल लगाने का मतलब ये नहीं कि एक साथ बहुत ज्यादा तेल लगा लें। थोड़ी मात्रा में ही तेल को पूरे बालों की जड़ों में अच्छे से फैला लें। अगर आप ज्यादा तेल लगाएंगे तो शैंपू भी ज्यादा चाहिए होगा। ऐसे में बालों में फिर से वहीं रूखापन होगा और बाल टूटेंगे।
बहुत ज्यादा तेजी से बाल न बांधे
बालों में तेल लगाने के बाद बहुत तेजी से बालों को न बांधे जैसे जूड़ा या पोनीटेल। अगर आप बालों को कसकर बांध देंगे तो ये टूटना शुरू हो जाएंगे। इसलिए बालों में तेल लगाने के बाद हल्की सी चोटी बना लें। तेल लगाने के बाद किसी और तरह के प्रोडक्ट जैसे सीरम, हेयरस्प्रे का इस्तेमाल बालों पर न करें। ऐसा करने से बालों पर से तेल का असर खत्म हो जाएगा और केमिकल वाले प्रोडक्ट बालों को खराब कर देंगे।