लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और लंबे बाल हर औरत की ख्वाहिश होती है। आप जानती है कि स्किन की तरह बालों पर भी सर्द मौसम का असर पड़ता है। सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को रूखा और बेजान बना देता है जिससे बाल कमजोर होकर जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं। बाल जिस रफ्तार से टूटते हैं उन्हें देखकर सिर पर बालों के कम होने का डर सताता रहता है।
आप भी बालों के टूटने से परेशान है तो बालों पर प्याज के रस का इस्तेमाल करें। प्याज बालों के लिए वरदान से कम नहीं होता है। कई रिचर्स से यह बात सामने आई है कि प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। यदि आप प्याज का तेल लगाएंगे तो बालों की ग्रोथ आपको खुद बा खुद नजर आने लगेगी। आइए जानते हैं कि बालों की ग्रोथ बनाने के लिए प्याज का तेल किस तरह फायदेमंद है, और इसे घर में कैसे तैयार करें।
प्याज के तेल की रेसिपी
- प्याज का तेल बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज का रस लें।
- प्याज का रस निकालने के लिए आप ग्राइंडर का उपयोग कर सकते हैं। आप पहले एक पैन में नारियल तेल डालें और तेल में प्याज का रस डाल दें।
- इसे अच्छी तरह से मिला लें फिर ठंडा होने के बाद इसे छलनी से छानकर अलग से निकाल दें।
- इस तेल को आप 6 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- प्याज के तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आप बालों को दो भाग में बांट लें।
- हेयर कलर को लंबे समय तक बालों पर रोकने के लिए खास बातों का ध्यान रखेॆ।
- इसके बाद आप तेल लें और अपने बालों की जड़ो में हल्के हाथों से लगाएं।
- थोडी देर बाद आप बालों पर शैंपू करें ताकि तेल बालों से निकल जाए।