Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दी में हेयर फॉल से परेशान है तो प्याज का ऑयल लगाएं

प्याज का ऑयल

प्याज का ऑयल

लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और लंबे बाल हर औरत की ख्वाहिश होती है। आप जानती है कि स्किन की तरह बालों पर भी सर्द मौसम का असर पड़ता है। सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को रूखा और बेजान बना देता है जिससे बाल कमजोर होकर जल्दी-जल्दी टूटने लगते हैं। बाल जिस रफ्तार से टूटते हैं उन्हें देखकर सिर पर बालों के कम होने का डर सताता रहता है।

आप भी बालों के टूटने से परेशान है तो बालों पर प्याज के रस का इस्तेमाल करें। प्याज बालों के लिए वरदान से कम नहीं होता है। कई रिचर्स से यह बात सामने आई है कि प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है। यदि आप प्याज का तेल लगाएंगे तो बालों की ग्रोथ आपको खुद बा खुद नजर आने लगेगी। आइए जानते हैं कि बालों की ग्रोथ बनाने के लिए प्याज का तेल किस तरह फायदेमंद है, और इसे घर में कैसे तैयार करें।

प्याज के तेल की रेसिपी

ऐसे करें इस्तेमाल

Exit mobile version