Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जो गलत करेगा तो भुगतेगा, कानून अपना काम करेगा : नरोत्तम

Narottam Mishra

Narottam Mishra

भोपाल। कांग्रेस विधायक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगाए जा रहे आरोप- प्रत्यारोपों के बीच आज राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में एक भी असत्य एफआईआर नहीं दर्ज करायी गयी, यदि कोई गलत करेगा तो वह भुगतेगा।

श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा ‘मप्र में यदि एक भी झूठी एफआईआर हुई हो तो बताएं। यदि कोई गलत करेगा तो भुगतेगा। कानून अपना काम करेगा।’

फाइनल ईयर की बची हुई परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

गृह मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा ‘कमलनाथ जी आप भी बार-बार सड़क पर उतरने की बातें करते रहते हो। कभी जनता के दिल में उतरने की बात भी कर लिया करो। सड़क पर उतरने की बात ने आपकी सरकार और पार्टी को सड़क पर ला दिया है।’

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस जनता से झूठे वादे कर सत्ता पर काबिज हुयी। वो सरकार पर आरोप लगाने से पहले ये तो बताए कि आखिर उसने चुनाव में जो भी वादे किए थे, उन पर अमल किया क्या। कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाए।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटों के साथ छेडछाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके बाद से ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version