लखनऊ। कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी हैं। 16 जनवरी से जिले में वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर, उसके बाद दूसरे चरण में फ्रंट वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। और तीसरे चरण में 50 वर्ष व कम आयु के बीमार व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगेगी। इसके लिए सभी को ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम पर पंजीकरण करना होगा। यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी , इस पोर्टल पर आप घर बैठ कर पंजीकरण करवा सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल पर ही पंजीकरण कराने पर वैक्सीन लगेगी। यह जानकारी जिलाअधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक कार्यक्रम में दी।
वैक्सीनेशन के पंजीकरण मे अपने फोन की दे सही जानकारी नहीं तो रह जाएगे वंचित
अपने पंजीकरण में अपना सही मोबाइल नंबर ही डालें, नहीं तो आप इस सुविधा वंचित रह जाएगे: डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, कोरोना टेस्ट कराने में कई लोगों ने बंद नंबरों को डाल दिया। किसी ने दूसरे का नंबर डाल दिया। लेकिन अब ये गलती न करना आप , वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के दौरान अपना गलत व बंद नंबर भूल कर भी न डालें। ऐसा करने पर आप वैक्सीनेशन से वंचित हो सकते हैं। कारण, वैक्सीनेशन की तिथि व बूथ का नाम पोर्टल पर दर्ज नंबर पर ही मैसेज से पहुंचेगा। वहीं, दूसरी डोज के लिए भी मैसेज पहुंचेगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिक है। ऐसे में लाभार्थी अपना या घर के करीबी सदस्य का ही नंबर डालें, ताकि उन्हें समय पर सूचना मिल सके।