चेहरे की खुबसूरती तो जरुरी होती ही है लेकिन साथ ही हाथों की खूबसूरती भी मायने रखती है. जी हाँ, नाख़ून ही आपके हाथों को खूबसूरत लुक दे सकते हैं. आज के ज़माने में कई तरह के नेल आर्ट चल गए हैं जिससे आपके हाथों की सुंदरता बढ़ती है. हम यहां पर आपके लिए कुछ बेहद ही खुबसूरत नेल आर्ट लेकर आएं हैं. जिन्हे देखकर आपका भी मन करेगा इन नेल आर्ट को अपनाने का, आईए देखतें हैं. इसी के साथ बता दें कि आप छोटे नेल्स को कैसे आर्ट कर सकती हैं. इन तरीको को जानिए.
* अगर नेल पॉलिश लगाते वक्त नेल पॉलिश की बोतल जाम हो गई हो तो नेल पॉलिश की बोतल के टॉप पर वैसलीन लगाएं. ऐसा करने से नेल पॉलिश आसानी से खुल जाएगी. इसके अलावा नेल पॉलिश की कैप को एक गिलास गर्म पानी में रखें. थोड़ी देर में इसे पानी से निकाल लें और फिर खोलें.
* अगर आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करना चाहती हैं और आपके पास समय की कमी है. तो अपने नाखूनों पर कोई भी नेल पेंट कलर लगाएं. अब इसके बाद ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का टॉप कोट लगाएं. जब आपकी नेल पॉलिश सूख जाए तो अपने नाखूनों पर टेप चिपकाएं और अपनी पसंद का कोई नेल आर्ट करें.
* अगर नेल पॉलिश लगाते वक्त आपकी नेल पॉलिश फैल जाती है तो नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों के चारों तरफ वैसलीन लगाएं. और फिर अपनी पसंद की कोई नेल पॉलिश लगाएं.
* अगर आपके नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश छूटने का नाम नहीं ले रही है तो रुई में नेल रिमूवर को लगाकर अपने नाखूनों को अच्छी तरह कवर करें. अब रुई को कसकर दबाएं इससे नेल पॉलिश आसानी से निकल जाएगी.