Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आप देशी गाय और उसके फायदे जानते है तो दीजिये यह परीक्षा, देखें पूरे डिटेल

gau vigyan exam

gau vigyan exam

अगर आप देशी गाय और उसके फायदों के बारे में जानते हैं, तो आप अपना ज्ञान अजमा सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की स्वैच्छिक ऑनलाइन गौ विज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है। 25 फरवरी को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कौन ले सकेगा हिस्सा

कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह के शुल्क की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में प्राथमिक, माध्यमिक और कॉलेज स्तर के छात्र और आम लोग हिस्सा ले सकते हैं। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने बताया कि देशी गायों के बारे में छात्रों और नागरिकों के बीच जन जागरुकता पैदा करने के लिए कामधेनु आयोग ने गौ विज्ञान पर राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।

राजस्थान बोर्ड ने जारी की REET 2021 का नोटिफिकेशन, 11 जनवरीसे करें अप्लाई

कैसे प्रश्न पूछे जाएंगे

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग गौ विज्ञान पर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएगा, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। इस परीक्षा में देशी गाय से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा परीक्षार्थियों की सहायता के लिए आयोग की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम के बारे में ब्योरा उपलब्ध कराया जाएगा। 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा के नतीजे तुरंत घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र, होनहार उम्मीदवारों को पुरस्कार दिए जाएंगे।

2019 में बना था आयोग

केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया था। यह आयोग मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।

Exit mobile version