Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्लैकहेड्स को चेहरे से दूर करने के लिए करें ये इस्तेमाल

ब्लैकहेड्स (Blackheads) ऐसी परेशानी है जिससे हम सब बहुत टेंशन में रहते है. ये आपके चेहरे की चमक को कम कर देती है. और साथ ही आपकी नाक को तैलिया भी बना देती है.

वैसे तो कई घरेलु उपाय हम सब ने पढ़े है इनसे निजात पाने के लिए, परन्तु काफी कम है जो जड़ से इन्हें हटाते है. ऐसा ही एक इलाज है सोडा वाटर (Soda Water) . इससे अक्सर पीने में उपयोग किया जाता है पर बहुत कम लोग जानते है की इसे त्वचा के लिए भी उपयाग ले सकते है.

विधि

– सबसे पहले आपको एक चम्मच सोडा वॉटर में एक चम्मच पानी मिलाना पड़ेगा। इसके बाद रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

– इसके अलावा आप अपना चेहरा सोडा वॉटर में 5 से 10 सेकेंड्स तक इसमें डुबोकर रख सकती है, फिर तौलिए से चेहरा पोंछ लीजिए।

– ऐसा हफ्ते में 1 या 2 बार कीजिए।

Exit mobile version