Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैरों के दर्द से पाना चाहते है छुटकारा, तो अपनाए ये 5 घरेलू उपाएं

leg pain

leg pain

पैरों में दर्द होना आम बात है, ये कोई बीमारी नहीं है। पैरों मैं दर्द कई कारणों से हो सकता है जैसे- मांसपेशियों में खिचाव, नस चढ़ जाना, सही ब्लड सर्कुलेशन न होना अदि।

कई बार शरीर की हड्डियां कमजोर होने से भी पैरों में दर्दहो जाता है। पैर दर्द की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय किए जा सकते हैं

1.नीम के पत्तो को पानी में उबालकर इसमेंथोड़ी फिटकरी मिला कर अपने पैरों को इस पानी में रखने से पैर दर्द में आराम मिलेगा।

2.रेग्युलर एक्सरसाइज, योग करने से पैरों में रक्त का स्त्राव नियमित होता है जिससे पैरों में दर्द से आराम मिलता है।

3.लैवेंडर ऑयल औरलौंग के तेल को तिल के तेल के साथ मिलाकर पैरों में लगाने से पैर दर्द में आराम मिलता है।

4.देसी घी के साथ गिलोय का रसपीने से पैर दर्द में राहत मिलती है।

5.लेग स्ट्रेचिंगकरने से पैर दर्द में आराम मिलता है।

Exit mobile version