Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपने डाइजेस्ट सिस्टम को रखना है मजबूत तो आज से ही अपनाए ये 4 उपाय

Upset stomach

पेट के दर्द से परेशान

लाइफस्टाइल डेस्क.   हमारी हेल्थ हमारे पेट से जुडी है इसलिए पाचन तंत्र यानी डाइजेस्ट सिस्टम को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. मजबूत पाचन तंत्र के साथ ही कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों से लड़ा जा सकता है. अगर आप भी अपना डाइजेस्ट सिस्टम मजबूत रखना चाहते हैं तो आज से ही अपनाए ये 4 उपाय…

रैपर बादशाह की ये लेटेस्ट फोटो देखकर सभी रह गये दंग, जानें क्या हुआ ऐसा

पाचन तंत्र को मजबूत रखने के उपाय

1. गुनगुना पानी पिएं

ठंडा पानी आपके पाचन तंत्र को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. पानी शरीर के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है. शरीर का हाइड्रेट रहना सबसे ज्यादा जरूरी है. पानी शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है. ठंडा पानी पीने से कई ज्यादा बेहतर है कि आप गुनगुना पानी पिएं. इससे पाचन शक्ति मजबूत करने में काफी मदद मिल सकती है. आप नींबू पानी का सेवन भी कर सकते हैं. रोजाना सुबह इस ड्रिंक का पानी पीकर भी पाचन तंत्र को मजबूत किया जा सकता है.

2. विटामिन-सी से भरपूर फूड्स खाएं

अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर चीजों को शामिल करें. विटामिन डी पाचन को बेहतर बनाने काफी लाभकारी होता है. विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थों के सेवन से पाचन शक्ति मजबूती मिल सकती है. इसलिए अपने आहार में विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ, जैसे- ब्रोकली, संतरा, कीवी और स्ट्राबेरी आदि को शामिल करें. यह आपके इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद माना जाता है.

3. ज्यादा खाने से बचें 

कभी भी पेट को पूरा न भरें. छोटा भाजन बार-बार खाएं. अपने पेट को 80 प्रतिशत तक ही भरें. ज्यादा खाना आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकता है. कई लोग पेट नहीं मन भरकर खाते हैं. इससे खाना पचाने में दिक्कत हो सकती है, साथ ही पेट संबंधित कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं. इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके खाएं और ऐसे आहार का सेवन करें, जो पचने में आसान हों.

4. हमेशा चबाकर खाएं 

खाने को चबाकर खाने से पाचन बेहतर होता है. अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह जल्दी-जल्दी खाने के चक्कर में भोजन को अच्छी तरह चबाते ही नहीं हैं, इससे खाना आसानी से पचता नहीं है. इसलिए बेहतर है कि खाने को चबा-चबाकर खाएं. इससे पाचन शक्ति मजबूत होती है और पेट की समस्याओं से भी आराम मिल सकता है. इसलिए जब खाएं इस बात का ध्यान रखें कि आप चबाकर खा रहे हैं.

Exit mobile version