Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपने मोटापे को जल्द से जल्द करना चाहते है कम, तो फॉलो करें ये टिप्स

लाइफस्टाइल डेस्क.  मोटापा एक ऐसी समस्या है जो अपने साथ ही कई दूसरी बीमारियां भी दे जाता है. मोटापे की असली वजह होती है आपका अनियमित खानपान और जीवनशैली. मोटापा कम करने के लिए हमेशा मेहनत करने की जरूरत नहीं है.मोटापे को अलविदा कहने के लिए आपको हर हाल में उचित दिनचर्या का पालन करना होगा. आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहें हैं जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो यकीनन आप अपने बढे हुए वजन से छुटकारा पा सकेंगे.

1. ब्रेकफास्ट जरूर करें- कई लोग जल्दी वजन कम करने के लिए सुबह के समय ब्रेकफास्ट नहीं करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रेकफास्ट न करने से शरीर कमजोर तो होता ही है, साथ ही आप दिन के दूसरे समय जरूरत से ज्यादा खाने लगते हैं, जिससे आपका वजन कम होने के बजाए और बढ़ जाता है. अगर वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह का ब्रेकफास्ट जरूर करें.

2. पानी ज्यादा पिएं- अगर आप पानी से ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो ये आपके लिए चिंता का विष्य है. इन ड्रिंक्स में कैलोरीज की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो तेजी से वजन बढ़ाती हैं. वजन कम करने के लिए सॉफ्ट ड्रिंक्स की जगह ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें.

3. जंक फूड से दूर रहें- कई लोग लेपटॉप पर काम करते समय चिप्स या कई तरह की तली हुई चीजें खाते रहते हैं. सभी पैकेट वाली चीजों में प्रिजर्वेटिव पाए जाते हैं, जो सेहत को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ वजन भी बढ़ाते हैं.

4. फल-सब्जियों का ज्यादा सेवन करें- सभी जानते हैं कि सेहतमंद रहने के लिए ताजे फलों का सेवन बहुत जरूरी है. फ्रूट चाट के मुकाबले ताजे फलों का सेवन अधिक फायदेमंद होता है. इससे शरीर को भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है, जिससे डाइजेशन बेहतर बनता है.

5. समय पर सोएं- कई लोग अपनी नींद को एहमियत नहीं देते हैं. लेकिन सेहतमंद रहने के साथ-साथ अच्छी और भरपूर नींद वजन कम करने में अहम भूमिका निभाती है.

Exit mobile version