Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी है जरूरी : सिद्धार्थनाथ

बिहार विधानसभा चुनाव और यूपी में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत से उत्साहित योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि इन चुनावों से यह सबक भी मिलता है कि अगर चुनाव जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी जरूरी है।

बिहार में राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को लेकर भी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इशारों-इशारों में हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यूपी में हाथरस की घटना पर भी जनता को गुमराह करने वालों को जनता ने उपचुनाव में नकार दिया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि 2022 में एक बार फिर से यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनेगी। बिहार के विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनावों का एक बड़ा संदेश जाएगा।

भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी, पति-पत्नी समेत बेटे की मौत

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि बिहार में चौथी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस जीत से उन विपक्षियों भी को करारा जवाब मिला है जो सीएए, एनआरसी के साथ ही किसान सुधार बिल जैसे विषयों को लेकर जनता को भ्रमित कर रहे थे।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जवाब देती है और पीएम मोदी की लोकप्रियता आज भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 सालों की एन्टी इन्कमबैंसी के बावजूद सरकार बनने और यूपी में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में छह सीटों पर भाजपा को मिली जीत से बड़ा संदेश गया है।

Exit mobile version