Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर आपका पार्टनर हो रहा आपसे दूर, तो हो जाइए सावधान

Husband

रिश्ते हमेशा विश्वास पर बने होते है| जिसमें दोनो बराबर के हिस्सेदार होते है, क्योकि अगर एक तरफ से भी थोडा विश्वास कम  हो गया तो रिश्तें में दरार पड जाती है। गलत रिश्ते में होकर अपना भविष्य ख़राब करने से अच्छा है उस रिश्ते को अच्छे से परख लिया जाये। प्यार ज़िंदगी का बहुत खूबसूरत एहसास है|इसलिए अगर आपका फ्रेंड दे रहा है धोखा तो जाने इसके लक्षण –

1-अगर पहले आपका पार्टनर आपके लिए अलग वक्त निकाल रहा था। लेकिन अब आपसे दूर रहने के लिए बाकि चीज़ों में ज़्यादा वक्त देने लगे तो ये आपके लिए अच्छा संदेश नहीं। ऑफिस में ज़्यादा रहना, बिना काम के ज़्यादा ट्रैवल करना या बार-बार काम के लिए ट्रैवल करना (जो कि पहले नहीं था), ऐसे दोस्तों का नाम लेकर रात को बाहर जाना जिसे वह पहले दूर का दोस्त मान रहा था। हर वक्त काम में समय देना। इन पॉइंट्स से भी आप उन्हें पहचान सकते हैं।

2- अगर अचानक से उसके मन में अपने फोन के लिए बहुत प्यार उमड़ने लगा है और वॉशरूम तक में इसे अपने साथ ले जाती है. उसके फोन के पासवर्ड जल्दी-जल्दी बदलते हैं और पूछने पर वह कभी आपको इसकी साफ वजह नहीं बताती है। यही नहीं, फोन का इस्तेमाल भी वह आपकी नजर बचाकर करती है. अगर ऐसा है तो उस पर नजर रखें और रिश्ते को बचाना चाहते हैं। तो अपने व्यवहार को भी दुरुस्त कर लें।

3-रिश्ते में दोनों पार्टनर में से जो कोई भी गलती करता है या साफ कहें कि धोखा दे रहा होता है, अक्सर खुद को सही साबित करने के लिए दूसरे पर वैसे आरोप लगाता है। आपके कुछ भी यूं ही पूछने पर अगर वह बिफर जाती है और आप पर आरोप लगाने लगती है तो समझ जाएं कि मामले में दाल कम और काला ज्यादा है।

Exit mobile version