Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इफको प्लांट हादसा : सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिये जांच के आदेश

CM Yogi

CM Yogi

प्रयागराज। प्रयागराज जिले में फूलपुर के इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसको संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ प्लांट के यूनिट हेड ने मामले में लापरवाही की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है और जांच बिठा दी है। उधर जिले के प्रशासनिक अफसर भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

Amazfit GTS 2 mini स्मार्टवॉच 26 दिसंबर को भारतीय बाजार में लेगी एंट्री

क्लेंजर रॉड टूटने से हुआ रिसाव

इफको प्लांट के यूनिट हेड और कार्यकारी निदेशक मोहम्मद मसूद अहमद ने बताया कि मंगलवार रात 10:15 बजे unit-1 के क्लेंजर रॉड टूटने से अमोनिया गैस रिसाव हुआ। हादसे में कुल 18 अधिकारी-कर्मचारी प्रभावित हुए, जिनमें से दो अधिकारियों असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह और डिप्टी मैनेजर अभिनंदन की मौत हो गई है। 6 लोगों का प्रयागराज के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 4 लोग जागृति हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट हैं। उन्होंने बताया कि अमोनिया से प्रभावित 2 लोगों को प्रीति नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है। वहीं 10 लोगों को फूलपुर में भर्ती कराया गया था, 2 लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।

Encounter : मौत के बाद भी हथियार ताने पड़ा रहा दो लाख के इनामी नक्सली का शव

लापरवाही से भी इंकार नहीं, जांच के आदेश: मसूद अहमद

मसूद अहमद ने बताया कि घटना के बाद तुरंत बाद प्लांट को बंद कर दिया गया था। अमोनिया गैस के रिसाव पर भी काबू पा लिया गया है। बता दें हादसे के बाद से ही कंपनी प्रबंधन की ओर से अलग-अलग बयान आते रहे। वैसे इस प्लांट में ये पहला हादसा नहीं है। बीते 2 साल में 5 बार अमोनिया रिसाव की घटना यहां हो चुकी है। यूनिट हेड ने कहा कि अमोनिया गैस के रिसाव में लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मामले में यूनिट हेड मोहम्मद मसूद अहमद ने जांच के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version