रामपुर। थाना पटवाई क्षेत्र में एक विवाहिता से थाना पटवाई में तैनात पुलिसकर्मी के बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने पर पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कर निलबंन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था।
शुक्रवार को रेप पीड़िता ने ज़हर खा लिया था जिस पर पीड़िता के पति का आरोप था कि दबंगो के समझौते के दबाव को लेकर उसकी पत्नी ने ज़हर खा लिया है। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था और इलाज के लिए हायर सेंटर भी रैफर किया गया था और बाद में वापस जिला अस्पताल रामपुर भेजकर भर्ती कर दिया गया था।
उसी सिलसिले में ज़हर खाने वाली रेप पीड़िता से मिलने आई जी ज़ोन मुरादाबाद रमित शर्मा रामपुर पहुचे,ज़िला अस्पताल में एडमिट पीड़िता से मिले और लापरवाही के चलते पटवाई थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया।
जिस पर आईजी ज़ोन मुरादाबाद रमित शर्मा ने कहा कि पटवाई थाना के अंतर्गत जो घटना हुई थी उसमें पीड़िता और उसके पति से जनपद रामपुर में बात की गई और अन्य चीजों के बारे में पता किया गया।इसमें विवेचना डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है।
परिवार से बात करके उनके कॉन्फिडेंस लेवल के बारे में पता किया गया। इसमें लापरवाही के चलते हुए एसओ पटवाई और चार अन्य पुलिसकर्मियों को पाँचो को लापरवाही के चलते पुलिस लाइन स्थान्तरित करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही साथ उनको जनपद से अन्यत्र जनपद के लिए स्थान्तरित किया जाएगा जिससे कि जो विवेचना है और बाकी की कार्यवाही है वह ठीक ढंग से चलती रहे संपादित हो। निष्पक्ष रुप से डिप्टी एसपी जो विवेचना पर हैं करें।








