Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईजी रेंज लापरवाही के आरोप में दारोगा को किया निलंबित, महिला सिपाहियों को किया पुरस्कृत

IG range Lakshami Singh

IG range Lakshami Singh

लखनऊ। शनिवार को आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने निगोहां थाने में तैनात दरोगा को कार्य में लापरवाही के आरोप में निलम्बित कर दिया और इंस्पेक्टर की जमकर लताड लगा दी। दरासल शनिवार को समाधान दिवस पर आईजी रेंज और एसपी ग्रामीण हृदेष कठेरिया निगोंहा थाने पहुंचे थे।

समाधान दिवस पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले दारोगा अरविंद सिहं को निलंबित किये जाने के आदेश दिये। आईजी का गुस्सा यही नही थमा समीक्षा के दौरान वन विभाग द्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव में हो रही हरे पेड़ो की कटान में लिखित शिकायत के बाद भी मुकदमा ना दर्ज किये जाने पर इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगायी।

आईजी ने हरे पेड़ो की कटान करने वालो पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने ने मौके पर मौजू्द एसपी व सीओ को आईजीआरएस, समाधान दिवस सहित दर्ज सभी शिकायतों का दो दिनो में निस्तारण कराकर रिपोट प्रेषित करने के निर्देश दिये।

13 साल पुराने हत्या के मामले में तीन को आजीवन कारावास

वहीं महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने पर आईजी ने डेस्क पर तैनात महिला कास्टेबल मनीषा व सुनहरी की सराहना कर उन्हे पुरूस्कृत किये जाने के निर्देश दिये। आईजी ने थाने के अभिलेखों को भी चेक किया। थाने के शस्त्रागार, मालखाना, बैरक, हवालात आदि को देखा।

अभिलेखों को निरंतर अपडेट करने का भी निर्देश दिया। सीओ सैय्यद नईमूल हसन से क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान थाने के टॉप टेन अपराधियों की समीक्षा भी की। निरीक्षण के पहले आईजी रेंज लक्ष्मी सिहं ने एसपी हृदेश कुमार की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये फरियादियों की शिकायते सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।

आईजी लक्ष्मी सिहं ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भी लिस्ट बनाई जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी अराजक तत्व चुनाव के माहौल को बिगाड़ न सके. यदि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो उस पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

Exit mobile version