Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IGAU रायपुर ने पोस्ट मैट्रिक के विद्यार्थी से छात्रवृत्ति के लिए मांगे आवेदन

IGAU

आईजीएयू

नई दिल्ली| इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (IGAU), रायपुर ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से पोस्ट मैट्रिक (मेरिट कम मीन्स) के प्रतिभावान विद्यार्थी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन छात्रों के पिछले साल की परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक आए हैँ और उनके अभिभावकों की दो (200000) लाख रुपए सलाना तक हो वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020-21 योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूनिवर्सिटी ने अपने लेस्टेस्ट नोटिफिकेशन में यह भी बताया है कि अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के वक्त किन-किन दस्तावेजों को देना है।

CBSE 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे कर दिये जारी

अवेदन में देने होंगे ये दस्तावेज-

  1. मूल निवास प्रमाणपत्र की छायाप्रति।
  2. आवेदक का फोटो।
  3. पिछले साल की परीक्षा में 50 या इससे अधिक अंकों वाली मार्कशीट की प्रति।
  4. कॉलेज का सत्यापित फॉर्म।
  5. सक्षक अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र  की मूल प्रति।
  6. अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र।
  7. फीस रशीद (वर्तमान कक्षा की छायाप्रति)
  8. पासबुक की छाया प्रति जिसमें बैंक, ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड हो।
  9. आधार कार्ड की छायाप्रति।
  10. ऑनलाइन छात्रवृत्ति फॉर्म की छायाप्रति।
  11. छात्रावास प्रमाण पत्र की मूलप्रति।
  12. मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी।
Exit mobile version