Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पार्टनर कर रहा है इग्नोर, तो ऐसे बनाएँ रिश्ते को खूबसूरत

Relationship

Relationship

रिलेशनशिप (Relationship) में एक-दूसरे का साझा व्यवहार इसे मजबूत बनता हैं और प्यार को बढ़ाता हैं। हर किसी को अपने पार्टनर से उम्मीद होती हैं कि वह उन्हें महत्व दे। लेकिन कई बार देखा जाता हैं कि एक पार्टनर अपने लाइफ पार्टनर को इग्नोर (Ignore) करने लगता हैं।

ऐसे में यह रिश्ता कमजोर होने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि परिस्थिति को सूझबूझ के साथ संभाला जाए ताकि रिश्ते में आई गलतफहमी को दूर किया जा सकें और दूरियां बढ़ने से रोकी जा सके। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से इस स्थिति में रिलेशनशिप को संतुलित बनाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं तरीकों के बारे में।

बार-बार कॉल या मैसेज करने से बचें

ये बहुत स्वाभाविक है कि जब कोई आपके कॉल या मैसेज का रिपलाई करनी करता है या आपकी बातों का जबाव नहीं देता तो ऐसे में आप उसे बार-बार कॉल या मैसेज करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि ये गलत है। इससे बात बनने की जगह बिगड़ सकती है। याद रखें कि पार्टनर के इग्नोर (Ignore) करने पर हो सकता है कि आपका धैर्य खो जाए लेकिन उसे बार-बार कॉल या मैसेज ना करें। इससे हो सकता है कि वो आपसे परेशान हो जाए और आपको ज्यादा अवॉइड करना शुरू कर दे।

हर रिश्ते में स्पेस जरूरी

माना कि आप दोनों का रिश्ता करीबी है और एक दूसरे की हर छोटी-बड़ी बातों में दखल भी रहता है। पर कोई भी रिश्ता हेल्दी तभी बनता है, जब उसमें पार्टनर्स एक दूजे को स्पेस दें। अगर आपका साथी कुछ देर किसी बात नहीं करना चाहता तो उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश न करें। इससे उसकी इर्रिटेशन बढ़ेगी। उस वक्त बहस करने से स्थ‍ितियां और रिश्ता दोनों बिगड़ सकती हैं।

इमोशनल माहौल बनाएं

पार्टनर का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए एक माहौल खुद से तैयार कीजिए। हंसी, गुस्सा, जलन व खुशी तो समय और माहौल के हिसाब से होता है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से अटेंशन पाना चाहते हैं तो एक ऐसा माहौल बनाइए जिससे पार्टनर का आपकी तरफ झुकाव बढ़ेगा और वह आपकी हर मुसीबत को हल करने की कोशिश करे।

अपने पार्टनर से खुलकर करें बात

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे पार्टनर के इग्नोर (Ignore) करने पर भी उनसे इस विषय पर बात नहीं करते और मन ही मन परेशान होते रहते हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि यदि आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो ऐसे में सबसे पहले उससे बात करनी जरूरी है। बिना सोचे-समझे कदम ना उठाएं। अगर आपके मैसेज करने पर वो आपके सवालों का जबाव नहीं दे रहा है तो ऐसे में उसे सीधे कॉल करें या सामने बैठाकर बाते करें।

अपने पार्टनर को दे समय

कभी-कभी लोग क्या करते हैं कि यदि उनका पार्टनर इग्नोर कर रहा है तो वे भी उसे इग्नोर करना शुरू कर देते हैं। बता दें कि ऐसा करना गलत हैं। इससे परिस्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ सकती है। यदि आपका पार्टनर इग्नोर कर रहा है तो ऐसे में उसे और प्यार और अपनापन दिखाएं। कभी-कभी इसके पीछे कारण इनसिक्योरिटी भी हो सकती है। ऐसे में बात बंद करने की बजाय उसे थोड़ा समय दें और परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।

बाहर घूमने जाएं

अकसर हम पार्टनर के इग्नोर (Ignore)  करने पर दुखी हो जाते हैं। ऐसे में ये लोग अपने दोस्तों के साथ बाहर घुमने का प्लान बना सकते हैं। ऐसे में ना केवल आपका माइंड डाइवर्ट होगा बल्कि आपको पार्टनर को भी आपकी कमी महसूस होगी। इससे अळग आप अपने पार्टनर के साथ भी बाहर घूमने जा सकते हैं। इससे ना केवल आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा बल्कि आप इग्नोर करने का कारण भी पूछ सकते हो।

अपने किसी करीबी से करें इस विषय पर बात

यदि हम किसी से अपने मन की बात करते हैं तो इससे ना केवल आपका मन हल्का होगा बल्कि हो सकता है कि आपको उस बात का सॉल्यूशन भी मिल जाए। ऐसे में आप अपने किसी करीबी दोस्त या परिवारवालों का सहारा भी ले सकते हैं। आप उनसे सलाह के रूप में अपनी परिस्थिति के बारे में बता सकते हैं। ऐसा करने से ना केवल आपको एक सपोर्ट मिलेगा बल्कि परिस्थिति से निपटने का हल भी मिल सकता है।

Exit mobile version