Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IGNOU ने जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाया आगे

नई दिल्ली| इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई सेशन के लिए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 31 अगस्त 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले स्टूडेंट्स 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते थे।

IIT दिल्ली के योगदान को रेखांकित करते हुए सहयोग करने का किया आह्वान: वेंकैया नायडू

एससी और एसटी उम्मीदवरों को फीस में छूट मिलेगी। ये स्टूडेंट्स एख ही प्रोग्राम के लिए इसका दावा कर सकते हैं। अग कोई उम्मीदवार एक साथ कई प्रोग्राम के लिए फीस में छूट का आवेदन करता है तो उसके सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

एआईएपीजीईटी स्थगित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

आपको बता दें कि इग्नू बैटलर, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, पीजी डिप्लोमा एंड एप्रीसिएशन औक अवेयरनेस लेवल प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। कोर्स, स्कूल और एडमिशन फीस जानने के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू में पवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने स्टूडेंट सर्विस सेंटर के संपर्क सूत्र जारी किए हैं जिनमें इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी केे लिए संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version