नई दिल्ली| इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बैचलर ऑफ बायोकेमेस्ट्री में ऑनर्स कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कोर्स के लिए छात्र 31 अगस्त तक पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। ऐसी संभावना है कि आवेदन की तिथि बढ़ भी सकती है। छात्र इस कोर्स की ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में पढ़ाई कर सकते हैं।
सीबीएसई पोर्टल ई हरकारा पर सुनेगा स्कूलों की शिकायत
इस कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष योग्यता आवश्यक है। इसकी पढ़ाई छात्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में कर सकते हैं। इस कोर्स की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष है और अधिकतम अवधि 6 वर्ष है।
इस कोर्स में वर्ष में दो बार दाखिला हो सकता है। इस कोर्स की कुल फीस 43500 रुपये है। यह कोर्स पांच श्रेणियों बायोकेमेस्ट्री ऑनर्स कोर कोर्स, डिसिप्लीन सेलेक्टिव, एवेलिबिलिटी एन्हांसमेंट कंपल्सरी कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स और जेनेरिक इलेक्टिव में है।