इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से टर्म एंड प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. IGNOU TEE दिसंबर सेशन के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखें जारी हो गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक टर्म एंड प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी 2023 से शुरू होकर 28 जनवरी 2023 तक चलेंगे.
इग्नू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टर्म एंड प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन केवल एक शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा या तो सुबह के शिफ्ट में 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी या फिर दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल चेक करें.
IGNOU TEE Practical Schedule ऐसे चेक करें
स्टेप 1- शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Study at IGNOU के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अगले पेज पर Schedule of Term-End Practical Examination December, 2022 के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4- अब Download Schedule के लिंक पर जाएं.
स्टेप 5- अपने सब्जेक्ट कोर्ड के अनुसार एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 6- उम्मीदवार चाहे तो एग्जाम शेड्यूल प्रिंट भी करके रख सकते हैं.
IGNOU TEE December Practical 2022 शेड्यूल यहां चेक करें.
UPSSSC PET 2022 आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज करे ऑब्जेक्शन
इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा में छात्र बिना एडमिट कार्ड के भी परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि छात्रों के पास इग्नू प्रवेश पत्र नहीं होने पर भी उन्हें दिसंबर टीईई परीक्षाओं में शामिल होने की इजाजत दी जाए.
15 दिंसबर तक जमा करें असाइनमेंट
इग्नू टीईई 2022 दिसंबर परीक्षा के लिए 6 लाख ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन परीक्षा 2 दिसंबर से 9 दिसंबर 2022 तक हुई. इसका आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. बता दें कि उम्मीदवारों के पास इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों दोनों के लिए अपना असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है.