Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IGNOU: दिसंबर 2020 की TEE का शेड्यूल हुआ जारी, एग्जाम फॉर्म की तारीख बढ़ी

शिक्षा डेस्क.   इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2020 की टर्म एंड परीक्षा (Term End Exam)  की तारीखें घोषित कर दी हैं. साथ ही इसके लिए एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है. आप इस शेड्यूल को IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर देख सकते हैं. अंतिम तारीख और अन्य बातों से जुड़ी जानकारी भी आपको वेबसाइट पर मिल जाएगी.

CBSE Board: 20 फीसदी छात्रों ने 10वीं के बाद छोड़ दिया अपना स्कूल, जानें वजह

इग्नू द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, दिसंबर 2020 टर्म एंड एग्जाम का आयोजन फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में किया जाएगा। पूरा शेड्यूल इग्नू की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा।

कब तक भरें एग्जाम फॉर्म

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म भरना होगा। इग्नू की वेबसाइट के जरिए ही विभिन्न कोर्सेस के लिए ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 दिसंबर 2020 कर दी गई है। वहीं, असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख भी 15 दिसंबर 2020 है। स्टूडेंट्स ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से असाइनमेंट्स जमा कर सकते हैं।

इग्नू दिसंबर टीईई 2020 के लिए विभिन्न कोर्सेस के प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप्स रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल्स, आदि ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से जमा करने की अंतिम तारीख भी 15 दिसंबर 2020 ही है।

Exit mobile version