Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईएचसीएल ने सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए टाटा पावर से मिलाया हाथ

tata power

टाटा पावर

मुंबई| आईएचसीएल ने मुंबई में अपने में अपने होटलों में सौर ऊर्जा की आपूर्ति के लिए टाटा पावर से हाथ मिलाया है। कंपनी ने कहा है कि उसने टिकाऊ और लागत दक्ष कारोबारी व्यवहार की रणनीति के तहत यह कदम उठाया है। आईएचसीएल ने बयान में कहा कि उसने टाटा पावर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टीपी किरनाली सोलर लि. के साथ सौर ऊर्जा बिजली खरीद करार (पीपीए) किया है।

वाहन उद्योग से लेकर चिकित्सा जगत में रोबोट का होगा व्यापक इस्तेमाल

आईएचसीएल के मुंबई के होटलों द ताज महल पैलेस, ताज लैंड्स एंड तथा ताज वेलिंगटन म्यूज को अपनी जरूरत की 60 प्रतिशत बिजली हरित स्रोत से मिलेगी। इससे सालाना आधार पर कॉर्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 2.29 करोड़ किलोग्राम की कमी आएगी।

दूसरी तिमाही में मकानों की कीमत ऊंचे पायदान पर, दिल्ली ने लगाई 5 स्थानों की छलांग

आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ”यह पहल कंपनी की एक सतत और लागत दक्ष कारोबारी व्यवहार की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि टाटा पावर स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है और हमें उसके साथ जुड़ने पर खुशी है।

Exit mobile version