Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना महामारी के बीच आईआईआईटी ऑनलाइन कराएगा दीक्षांत समारोह

iiit allahabad convocation

आईआईआईटी इलाहाबाद दीक्षांत समारोह

नई दिल्ली| कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) इलाहाबाद इस बार अपना दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित कर रहा है। संस्थान के 15वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अंतरिक्ष विभाग के सचिव और भारतीय अंतरिक्ष आयोग तथा इसरो के प्रमुख डॉक्टर के सिवन होंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र किए गए जारी

यहां गुरुवार को हुई ऑनलाइन प्रेस वार्ता में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पी. नागभूषण ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 403 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। इसके अलावा, मेधावी छात्रों को 23 पदकों से सम्मानित किया जाएगा। वहीं 10 शोध छात्रों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी।

राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकलीं बंपर वैकेंसी

प्रोफेसर नागभूषण ने कहा कि इस साल वैभव श्रीवास्तव को चेयरमैन के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह, शिवम फियलोक को रजत और सिमरन को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। बीटेक आईटी के लिए डॉक्टर टीसीएम पिल्लै स्मृति स्वर्ण पदक गरिमा चड्ढा को प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version