Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस IIT में टूटा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, छात्रों को मिला 3.7 करोड़ का पैकेज

IIT Bombay

IIT Bombay

IIT Bombay में चल रहा कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस साल IIT Bombay में हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 3.7 करोड़ रुपये का रहा है. वहीं, एवरेज प्लेसमेंट की बात करें तो इस इंस्टीट्यूट में साल 2022-23 में 1.68 करोड़ देखा गया है. कई विदेशी कंपनियों से भी प्लेसमेंट ऑफर्स आए हैं.

IIT Bombay को टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इस साल भी तीसरा स्थान मिला है. कैंपस प्लेसमेंट में टॉप पर रहने वाला यह कॉलेज NIRF Ranking में भी सबसे आगे है. पिछले साल भी IIT Bombay को तीसरा स्थान ही मिला था.

सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर्स

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी क्षेत्र ने पिछले वर्ष दर्ज किए गए आंकड़ों से थोड़ा अधिक औसत मुआवजे के साथ सबसे अधिक संख्या में भर्ती की. आईटी/सॉफ्टवेयर हायरिंग पिछले वर्ष की तुलना में कम रही. कैंपस में इस सीजन में औसत वेतन 21.8 लाख रुपये प्रति वर्ष (सीटीसी) है. वहीं, 2021-22 और 2020-21 में क्रमशः 21.5 लाख रुपये और 17.9 लाख रुपये है.

3 साल बाद जारी हुआ BPSC APO मेन्स का रिजल्ट यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इस साल, 1 करोड़ रुपये से अधिक के 16 ऑफर आए. कुल 300 प्री-प्लेसमेंट ऑफर में से 194 छात्रों को स्वीकार कर लिया, जिनमें 65 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर भी शामिल थे. हालांकि, इस संस्थान में अंतरराष्ट्रीय ऑफर पिछले साल की तुलना में कम थे. आईआईटी बॉम्बे में जुलाई 2022 से कैंपस प्लेसमेंट सीजन के लिए 2174 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया

आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया दो चरणों में होती है. पहला चरण दिसंबर में और दूसरा जनवरी और जून या जुलाई के बीच में होता है. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में भर्ती की गई है. इस बार 97 कोर इंजीनियरिंग कंपनियों द्वारा प्रवेश स्तर के पदों पर 458 का चयन किया गया. वहीं, 302 छात्रों को 88 से अधिक कंपनियों द्वारा आईटी सॉफ्टवेयर नौकरियों की पेशकश की गई है, जिससे आईटी क्षेत्र इंजीनियरिंग के बाद दूसरा सबसे बड़ा भर्तीकर्ता बन गया है.

Exit mobile version