Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईआईटी दिल्ली, सीआरपीएफ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया करार

नई दिल्ली| देश की सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकियों के प्रबंधन के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी दिल्ली), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बीच एक करार हुआ है। संस्थान डीआरडीआके साथ पहले भी कई शोध कर रहा है।

टॉपर शोएब आफताब को मुख्यमंत्री पटनायक समेत कई दिग्गज नेताओं दी बधाई

आईआईटी दिल्ली का ज्वांइट एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर भारतीय सशस्त्र बलों को भविष्य की उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने के लिए शोध करेगा। आइआइटी के निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव ने कहा कि यह समझौता सुरक्षा बलों की तकनीकी और प्रबंधकीय जरूरतों को हल करने के लिए एक साथ काम करने का बेहतरीन अवसर है।

रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। संस्थान ने पहले भी कई अन्य संस्थानों के साथ करार किया है। उन्होंने कहा कि यह आइआइटी शोधार्थियों के भी एक अवसर है कि वो सुरक्षा बलों की जरूरतों को समझें।

Exit mobile version