नई दिल्ली| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसा पहली बार है कि जब जेईई एडवांस परीक्षा के प्रवेश पत्र पर बार कोड होगा।
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव ने फेसबुक पर जेईई एडवांस परीक्षा की जानकारी देते हुए लिखा कि 27 सितंबर से यह परीक्षा देश भर में होगी। 23 आईआईटी के संकाय सदस्य और कर्मचारी इन परीक्षाओं का संचालन करेंगे।
रेल मंत्रालय ने दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए यात्रा के बारे में विचार करने का दिया निर्देश
जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 11 सितंबर को शुरू हो जाएगी। जो छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वं आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर नामांकर करा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया 11 सितंबर 2020 से शुरू होकर 16 सितंबर (शाम 5 बजे) समाप्त हो जाएगी। आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किया जाएगा।