Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIT दे रहा आईएसएम के छात्र-छात्राओं को बेहतर पैकेज

IIT is giving better pay package to ISM students

IIT दे रहा बेहतर पैकेज (IIT is giving better pay package to ISM students)

आईआईटी आईएसएम के छात्र-छात्राओं को बेहतर पे पैकेज मिलने का सिलसिला जारी है। दो कंपनियों ने छह छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन करते हुए पीपीओ देने की घोषणा की है। हुर्रे टेक वेंचर ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के एक छात्र को 42 लाख रुपए का पे पैकेज ऑफर किया है।

कृति सैनन ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सपोर्ट की सीबीआई जांच

वहीं सेल्सफोर्स ने पांच छात्रों को 34 लाख रुपए सालाना देने की घोषणा की है। पांचों छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के हैं।

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने 14 छात्रों को 43.3 लाख रुपए, गोल्डमेन सेस ने 31.5 लाख, वॉलमार्ट ने 24 से 26 लाख, अमेजन ने 28.5 लाख समेत अन्य कंपनियों ने भी बेहतर पे पैकेज दिया है।

आईआईटी धनबाद के 55 से अधिक छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुका है। कैंपस के छात्रों के लिए एक दिसंबर से विधिवत कैंपस सेलेक्शन होना है।

कैंपस सेलेक्शन ऑनलाइन किया जाएगा। उसके पहले कंपनियों की ओर से छात्र-छात्राओं को पीपीओ दिया जा रहा है। कंप्यूटर साइंस, मैथ एंड कंप्यूटरिंग, इलेक्ट्रिकल समेत अन्य ब्रांच के छात्र-छात्राएं कंपनियों की पहली पसंद बने हुए हैं।

Exit mobile version