भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) स्नातकोत्तर के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जैम) की फाइनल आंसर की जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे भारतीय विज्ञान संस्थान आईआईएससी की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। यहां नीचे दिए Direct Link से भी आंसर की डाउनलोड की जा सकता है।
आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की ऑनलाइन मोड में जारी की गई है। अभ्यर्थी jam.iisc.ac.in के जरिए फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। फइनल आंसर की के साथ ही भारतीय विज्ञान संस्थान ने प्रश्न पत्र भी जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि जैम परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी। आपको बता दें कि इस परीक्षा से छात्र भारत की विभिन्न आईआईटी में एमएससी (दो वर्ष),एमए(अर्थशास्त्र), संयुक्त एमएससी- पीएचडी, एमएससी-पीएचडी (दोहरी डिग्री), एमएससी-एमएस (शोध) या पीएचडी (दोहरी डिग्री), और अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। एकीकृत पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईएससी बैंगलोर परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाएगा।
उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में 196 वैकेंसी, जानें अन्य डिटेल
इसका उपयोग एनआईटी, एसएलआईईटी पंजाब और आईआईएसईआर जैसे अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों द्वारा भी उनके द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।