Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIT JAM 2023 स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IIT JAM

IIT JAM

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने IIT JAM 2023 स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट यानी JAM 2023 में हिस्सा लिया था, वे अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आईआईटी जैम स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए स्कोरकार्ड को चेक और डाउनलोड दोनों किया जा सकेगा.

IIT JAM 2023 रिजल्ट को 21 मार्च, 2023 को जारी किया गया. सभी स्टूडेंट्स के लिए स्कोरकार्ड जारी किए गए हैं, ताकि वे इसे डाउनलोड कर पाएं. खबर में आगे आपको बताया गया है कि किस तरह से स्कोरकार्ड को डाउनलोड करना है. साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी दी गई है.

IIT JAM 2023 Scorecard कैसे डाउनलोड करें?

IIT JAM स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.

होमपेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.

साथ ही कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर डिटेल्स को फिल करना होगा.

डिटेल्स के तौर पर ईमेल आईडी और पासवर्ड फिल करना होगा.

अब आपकी स्क्रीन पर आईआईटी जैम 2023 स्कोरकार्ड ओपन हो जाएगा.

स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.

जैम स्कोरकार्ड में स्टूडेंट्स की सभी डिटेल्स होंगी. इसमें इस बात की जानकारी भी होगी कि उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम में किस पेपर में हिस्सा लिया. दरअसल, आईआईटी गुवाहाटी ने 12 फरवरी 2023 को IIT JAM 2023 Exam करवाए थे. JAM Exam का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तौर पर हुआ था. ये एंट्रेंस टेस्ट कुल मिलाकर सात सब्जेक्ट्स बायोटेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमैटिकल स्टैटिक्स, मैथमैटिक्स और फिजिक्स के लिए करवाए गए.

यूपी के छात्र अब नहीं पढ़ेंगे मुगलों का इतिहास, योगी सरकार ने सिलेबस में किया बदलाव

JAM Exam के जरिए देशभर में मौजूद आईआईटी में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलता है. आईआईटी की 3000 से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए हर साल इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन होता है. स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट जरूर निकाल लें. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रोसेस की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी

Exit mobile version