भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने मास्टर्स (JAM) 2023 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड 3 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा.
इससे पहले IIT गुवाहाटी ने JAM परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को 24 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक का समय दिया गया था. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या आदि दर्ज कर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
इस परीक्षा को सात अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया गया था. एग्जाम जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA), भौतिकी (PH), IIT में विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में 3,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए हुआ था. दाखिले के लिए आवेदन फाॅर्म 11 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक भरे जा सकते हैं.
IIT JAM Result 2023 How to Check
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब लाॅगिन विवरण दर्ज करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
ऐसे वापस लाएं अपने चेहरे की खोई हुई सुंदरता को
बता दें कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2022 तक चली थी. सभी महिला और एससी व एसटी वर्ग के लिए पेपर 1 के लिए 900 रुपए और पेपर 2 के लिए 1250 रुपए फीस निर्धारित की गई थी. वहीं अन्य सभी श्रेणी के लिए पेपर 1 के लिए 1800 रुपए और पेपर 2 के लिए 2500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था.