Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIT Kanpur देगा छात्रों को स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

IIT

IIT

उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय छात्रों को कई प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाती है। ऐसे ही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) हर साल अपने अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के कोर्स में छात्रों को मेरिट- कम- मीन्स स्कालरशिप, इंस्पायर स्कालरशिप, डोनर स्कालरशिप आदि प्रदान करता है। ये छात्रों को अपना बेहतर करियर बनाने में मदद करता है।

IIT Kanpur हर साल यूजी और पीजी के योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। इस प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी आईआईटी की सीनेट स्कॉलरशिप्स एंड प्राइजेस (एसएसपीसी) कमेटी की होती है। यह कमेटी अलग-अलग पुरस्सकारों, स्कॉलरशिप और पदकों के लिए छात्रों का चयन करती हैं।

ऐसे करें अप्लाई

सभी छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म और योग्यता मानदंड के साथ एक अधिसूचना भेजी जाएगी। पात्र छात्रों को फॉर्म भरकर एसएसपीसी कार्यालय की ई-मेल sspc@iitk.ac.in पर भेजना होगा। या, एफबी 272 ई, एसएसपीसी कार्यालय, सी/ओ डीओएसए कार्यालय, आईआईटी कानपुर पर व्यक्तिगत रुप से जाकर भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

संस्थान कौन-कौन सी स्कॉलरशिप देता है?

मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप

एससी/एसटी श्रेणी के स्टूडेंटेस जिनके अभिभावक की सालाना इनकम 4,50,000 रुपये से कम है। वे इस स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। इसमें छात्रों को किसी भी तरह की ट्यूशन फीस भरने से छूट दी जाती है। साथ ही 1,000 रुपये प्रति माह प्रदान भी किए जाते हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप बीएस कार्यक्रमों के उन स्टूडेंट्स के लिए है जिनकी सामान्य योग्यता सूची (सीएमएल) के अनुसार ऑल इंडिया रैंक 10,000 तक रही। इसके तहत छात्रों को 30,000 रुपये प्रति सेमेस्टर की वार्षिक छात्रवृत्ति और 20,000 रुपये शोध अनुदान के रुप में दिए जाते हैं।

डोनर स्कॉलरशिप

IIT Kanpur पढ़ाई में तेज़ और जरूरतमंद छात्रों को डोनर स्कॉलरशिप देता है। इसमें अलग-अलग आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती है जिसका संपूण विवरण वेबसाइट पर दिया गया है।

फ्री-बेसिक-मेस स्कॉलरशिप

यह भी उन एससी/एसटी श्रेणी के स्टूडेंट्स जिनके अभिभावक की सालाना इनकम 4,50,000 रुपये से कम है। इसके तहत छात्रों को मुफ्त बेसिक मेस बिल मिलता है।

ICAI CA 2024 फाउंडेशन और इंटर एग्जाम की डेट घोषित, यहां देखेंपूरा शेड्यूल

एक्सटर्नल स्कॉलरशिप

इसके तहत संस्थान अपने छात्रों को विभिन्न बाहरी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने में मदद करता है और उनके बारे में जानकारी प्रदान करता है जिससे स्टूडेंट्स लाभ उठा सकते हैं।

स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप

जो स्टूडेंट्स संस्थान में खेल-संबंधी गतिविधियों का नेतृत्व करते हैं जिससे खेल में भागीदारी बढ़ती है, उन्हें स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप दी जाती है। छात्रों को हर साल 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।

Exit mobile version