चेन्नई, दो नवम्बर (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-एम) के छात्रों ने कोविड-19 को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक बहुभाषी निःशुल्क डिजिटल गेम विकसित किया है। यह जानकारी प्रमुख संस्थान ने सोमवार को दी। संस्थान ने कहा, ”आईआईटीएम कोविड गेम” लोकप्रिय ‘सुपर मारियो’ गेम से प्रेरित है और यह अंग्रेजी के अलावा असमी, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल और तेलुगु में भी उपलब्ध है।”
अयोध्या : भूख हड़ताल पर बैठा किसान, 30 साल से नहीं हुआ गन्ने का भुगतान
सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ खुद को सुरक्षित रखने के लिए घोषित सावधानियों के महत्व पर आम जनता, विशेषकर बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए छात्रों ने ब्राउज़र-आधारित डिजिटल गेम विकसित किया है। आईआईटी-एम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ”यह गेम प्रसिद्ध सुपर मारियो गेम से प्रेरित है। इसमें एक पात्र होता है जो विभिन्न सही चीजों जैसे मास्क लगाना, हाथ धोने के साथ ही उन चीजों का सामना करना है जिनसे बचना है जैसे गले मिलना, हाथ मिलाना आदि।”
NEET में गलत जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने की विडों खुली
इसमें कहा गया है, ”जब पात्र सही चीजें करता है, अंक जुड़ते रहते हैं। यदि पात्र किसी गलत चीज से बचने में विफल रहता है, तो परिणाम उजागर करने के लिए अंक काट दिए जाते हैं। खेल एक मिनट तक चलता है और खिलाड़ियों को अधिकतम अंक हासिल करना होता है।”
IGNOU में जुलाई 2020 सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
यह गेम उन छात्रों द्वारा बनाया गया था, जिन्होंने जनवरी-मई 2020 सेमेस्टर के दौरान ‘लेट्स प्ले टू लर्न’ नामक नौ-क्रेडिट ऐच्छिक पाठ्यक्रम लिया था, जिसमें उन्हें खेल-आधारित शिक्षण उपकरण और तकनीक सिखाई गई थीं। गेम को पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन पर खेला जा सकता है। यह गेम नि:शुल्क उपलब्ध है और यह गेम इसकी वेबसाइट पर खेला जा सकता है। साथ ही यह आईआईटी मद्रास की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
टीजीटी-पीजीटी 2020 की भर्ती से थर्ड जेंडर को कर दिया बाहर
आईआईटी-एम के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर प्रीति अगलायम ने कहा, ”आईआईटी-एम कोविड गेम एक छोटा लेकिन बहुत ही सार्थक और आकर्षक योगदान है।”