पटना| कोरोना महामारी के दौर में नौकरी की चिंताओं के बीच आईआईटी पटना के छात्रों ने 47 लाख रुपए सालाना तक तक का जॉब ऑफर पाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि कोरोना में कोई बड़ा कैम्पस प्लेसमेंट न होने के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बड़ी कामयाबी है।
आईआईटी पटना के एक बीटेक के छात्र को डीई शॉ इंडियन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड की और से 47 लाख रुपए सालाना का आकर्षक जॉब ऑफर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह आईआईटी पटना में चल रहे प्लेसमेंट अभियान का सबसे बड़ा जॉब ऑफर है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूछा बार-बार मूल्यांकन में अलग-अलग नम्बर क्यों
वहीं एक और बीटेक छात्र को माइक्रोसॉफ्ट ने 43.5 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पांच अन्य छात्रों को 30-30 लाख रुपए का ऑफर दिया है।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट अभियान के पहले चरण में बीटेक के 40 फीसदी बीटेक छात्रों को नौकरी मिली है, इनमें से 75 फीसदी अभ्यर्थी कम्प्यूटर साइंस के छात्र थे। वर्तमान बैच के 6 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है वहीं एक छात्र को गूगल इंडिया से जॉब ऑफर मिला है। इसके अलावा एक छात्र को जापान की एक कंपनी द्वारा इंटरनेशनल इंटर्नशिफ ऑफर हुई है।
उन्होंने बताया, “जॉब ऑफर पाने वाले छात्र कंपनियों को मई-जून 2021 में ज्वॉइन करेंगे। खासतौर से इंटरनेश्नल ऑफर पाने वाले छात्रों के बारे में अभी यह तय नहीं हुआ कि वे विदेश या घर से कब से काम शुरू करेंगे। यह सब आने वाले दिनों में कोरोना की स्थिति पर तय होगा।