Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलियाना ने अपनी बॉडी को लेकर कहा- मुझे चिंता होती थी कि मैं सुंदर नहीं

नई दिल्ली| शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में अपने रंग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। सुहाना ने बताया था कि कैसे लोग उनके रंग को लेकर निगेटिव कमेंट्स करते रहते हैं। अब हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने अपनी बॉडी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। इलियाना ने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की है।

महाराष्ट्र स्कूलों में मराठी शिक्षा होगी अब अनिवार्य

फोटो शेयर करते हुए इलियाना ने लिखा, ‘मुझे हमेशा से इस बात की चिंता रहती थी कि मैं कैसी दिखती हूं। मुझे चिंता होती थी कि मेरे हिप्स बहुत चौड़े हैं, मेरी कमर पतली नहीं है। मेरे पेट फ्लैट नहीं है, नाक सीधी नहीं है, लिप्स ठीक नहीं हैं। मुझे चिंता होती थी कि मैं ज्यादा लंबी नहीं नहीं हूं, ज्यादा सुंदर नहीं हूं, मजाकिया नहीं हूं, ज्यादा स्मार्ट नहीं हूं।’

इलियाना ने आगे लिखा, ‘मुझे इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि मैं परफेक्ट होने के लिए नहीं बनी। मैं तो इन सबके ना होने के बाद भी खूबसूरत हूं। मैंने दुनिया के हिसाब से खुद को सुंदर बनाने की कोशिश बंद कर दी है।’

इलियाना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं। इस फिल्म में इलियाना के अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Exit mobile version